लखनऊ, अप्रैल 23 -- ट्रैवल ट्रेड एसोसिएशन ऑफ यूपी के सदस्यों ने बुधवार को गोमतीनगर ताज होटल से 1090 चौराहा तक कैंडल मार्च निकाला। एसोसिएशन के वाइस प्रेसीडेंट राजीव अरोड़ा ने बताया कि यह हमला न केवल मानवता बल्कि सम्पूर्ण पर्यटन व्यवसाय पर गंभीर कुठाराघात है। निर्दोष पर्यटकों पर वीभत्स आतंकवादी हमला अत्यंत दुःखद है, जिसकी जितनी भी निंदा की जाए वह कम है। इस मौके पर सभी पर्यटन कारोबारी, एयर लाइन्स अधिकारी व होटल समुदाय से लोग शामिल हुए। चौक सर्राफा बाजार में कारोबारियों ने मशाल जुलूस निकाला चौक सर्राफा एसोसिएशन व लखनऊ चिकन हैंडीक्राफ्ट एसोसिएशन के सदस्यों ने मशाल जुलूस निकाला। पाकिस्तान और आतंकवादियों के खिलाफ नारे लगाए। आतंकवादियों का पुतला भी जलाया। कैलाश चंद्र जैन, विनोद माहेश्वरी, हरी प्रसाद अग्रवाल, डा. राजकुमार वर्मा, आदीश जैन, अतुल गुप्...