लखनऊ, मई 10 -- लखनऊ, संवाददाता। गोमतीनगर पुलिस ने प्रतिबंधित इलेक्ट्रानिक सिगरेट की बिक्री कर रहे विक्रेता को दबोचा है। आरोपित के पास से 94 सिगरेट बरामद हुई। इंस्पेक्टर बृजेश चंद्र तिवारी के मुताबिक चेकिंग के दौरान नवाबपुरवा चौराहे के पास चिनहट निवासी अरुण कुमार शुक्ल पान की गुमटी चलाता है। गुरुवार रात दरोगा मृत्युंजय नाथ शर्मा ने आरोपित की दुकान से करीब 94 इलेक्ट्रानिक सिगरेट बरामद की। इंस्पेक्टर ने बताया कि इलेक्ट्रानिक सिगरेट की बिक्री पर रोक है। ऐसे में अरुण कुमार ऑनलाइन प्लेटफार्म से सिगरेट मंगा कर उसके महंगे दाम पर बेचता है। ई-सिगरेट क्या होती है? ई-सिगरेट या इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट कोई सिगरेट नहीं, बल्कि एक तरह का उपकरण है। इसे वेप के नाम से भी जाना जाता है। पारंपरिक सिगरेट के विकल्प के रूप में इसे विकसित किया गया है। यह बैटरी से चलने ...