लखनऊ, मई 7 -- गोमतीनगर पुलिस ने मंगलवार देर रात सहारा हॉस्पिटल के पास मुठभेड़ के बाद दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। सोमवार को विरामखण्ड में हुई चेन लूट की वारदात में शामिल बदमाशों के पैर में गोली लगी है। लुटेरों के पास से बाइक और असलहे बरामद हुए हैं। एसीपी गोमतीनगर बृज नारायण के मुताबिक सोमवार शाम करीब 8:30 बजे अवनीश कटियार घर का सामान खरीदने के लिए दुकान जा रहे थे। विरामखण्ड स्थित इण्डियन पेट्रोल पम्प के पास पहुंचने पर बाइक सवार बदमाश अवनीश की चेन लूट कर भाग गए थे। पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई। सीसी फुटेज में बाइक सवार बदमाश नजर आए। जिसके आधार पर लुटेरों की पहचान बीकेटी निवासी सुशील कुमार उर्फ अनिल और सीतापुर कमलापुर निवासी सतीश कुमार गौतम के रूप में हुई थी। मंगलवार रात इंस्पेक्टर गोमतीनगर बृजेश चंद्र तिवारी टीम के ...