लखनऊ, जुलाई 14 -- लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। गोमतीनगर ट्रांसमिशन उपकेंद्र सोमवार शाम करीब पांच बजे ठप हो गया। इससे विभूतिखंड, विश्वासखंड, विपिनखंड, भीखमपुर सहित कई उपकेंद्रों की बिजली सप्लाई ठप हो गई। विनयखंड, विवेकखंड, विशालखंड, विश्वासखंड, पेपर मिल कॉलोनी सहित कई इलाके प्रभावित हो गये। आनन-फानन कर्मचारियों ने वैकल्पिक सोर्स से बिजली चालू कराई। वहीं, फैजुल्लागंज और दाउद नगर उपकेंद्र में सोमवार तड़के तीन बजे फाल्ट हो गया। इससे केशवनगर, श्याम विहार कॉलोनी, बंधा रोड सहित कई इलाके प्रभावित रहे। सुबह के वक्त बिजली न आने से घरों में पानी का संकट खड़ा हो गया।उपकेंद्र से लेकर अधिकारियों तक परेशान लोगों के फोन घनघनाने लगे। अधिशासी अभियंता ने बताया कि सुबह 7.30 बजे बिजली चालू हो गई। उदयगंज में बिजली के पोल में इंटरनेट केबल में शॉर्ट सर्किट से आग लग ग...