लखनऊ, जून 18 -- लखनऊ, संवाददाता गोमतीनगर कोतवाली में बाहर लिवइन पार्टनर ने युवती को बुरी तरह से पीटा। सरेराह मारपीट होते देख कुछ लोगों ने वीडियो रिकार्ड कर सोशल मीडिया में अपलोड कर दिया। बुधवार शाम को वीडियो वायरल होने पर पुलिस हरकत में आई। युवती की तहरीर पर आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। साथ में चलाते हैं सैलून, आठ लाख का विवाद इंस्पेक्टर ब्रजेश चंद्र तिवारी ने बताया कि वीडियो बुधवार शाम को वायरल हुआ। जांच करने पर पता चला कि दो दिन पूर्व युवक-युवती के बीच मारपीट हुई थी। वायरल वीडियो के आधार पर युवती की पहचान करते हुए उसे कोतवाली बुलाया गया। पूछताछ में पता चला कि युवती विवेकखंड में सैलून चलाती है। जिसमें राजाजीपुरम निवासी शहनवाज पार्टनर है। वह लोग लिवइन में रहते हैं। पीड़िता ने पु...