लखनऊ, जून 27 -- गोमतीनगर मंत्री आवास उपकेंद्र के अंतर्गत कठौता चौराहा स्थित उदय टावर में बुधवार शाम को छह बजे बिजली सप्लाई ठप हो गई। इससे 50 दुकानदारों की बिजली रात नौ बजे आई, लेकिन गुरुवार सुबह सात बजे फिर सप्लाई गुल हो गई। परेशान कारोबारियों ने उपकेंद्र से लेकर टोल फ्री 1912 पर शिकायत की, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ। इससे नाराज दुकानदार उपकेंद्र पहुंच गये। इस दौरान दोनों पक्षों में तीखी नोकझोंक हुई। जूनियर इंजीनियर भोला प्रसाद ने लोगों को शांत कराया। इसके बाद उदय टावर पहुंचकर जांच पड़ताल की। पता चला कि ट्रांसफार्मर की एलटी केबल क्षतिग्रस्त हो गई। जेई ने बताया कि टॉवर में मल्टीप्वाइंट कनेक्शन है। बिजली का इंफ्रास्ट्रक्चर पूरी तरह से जर्जर हो चुका है। इससे केबल व ट्रांसफार्मर लोड नहीं उठा पा रहे हैं। दो वर्षों से टावर के उपभोक्ताओं को...