नई दिल्ली, नवम्बर 18 -- Patta Gobhi Paratha Recipe : सर्दियों का मौसम शुरू होते ही कई तरह की सब्जियों से बने पराठों की डिमांड भी घर के सदस्यों के बीच बढ़ जाती है। हल्की ठंड के बीच गरमा-गरम आलू, गोभी, प्याज, गाजर और मूली के पराठे खाने का स्वाद बढ़ा देते हैं। अगर आप हर साल इन सब्जियों से बने पराठे खाकर बोर हो चुके हैं और अब कुछ नया और टेस्टी ट्राई करना चाहते हैं तो झटपट बनाकर खाएं पत्तागोभी का पराठा। जी हां, पत्तागोभी की सिर्फ सब्जी ही नहीं बल्कि पराठा भी बहुत टेस्टी बनकर तैयार होता है। इसका स्वाद एक बार चखने वाला इसका जायका लंबे समय तक याद रखता है। आप पत्तागोभी के पराठे को दही, हरी चटनी या सॉस के साथ भी सर्व कर सकते हैं। तो आइए बिना देर किए जान लेते हैं कैसे बनाए जाते हैं गर्मा-गर्म पत्तागोभी के टेस्टी पराठे।पत्तागोभी पराठा बनाने के लिए सा...