मऊ, अगस्त 5 -- मऊ। जनपद में 'पर ब्लॉक वन क्राप अभियान के तहत सोमवार को भारतीय बीज विज्ञान प्रौद्योगिकी संस्थान, कुशमौर में उद्यान विभाग की ओर से गोभी वर्गीय फसल के लिए चिह्नित परदहा विकासखंड के किसानों के साथ गोष्ठी आयोजित की गई। चिन्हित फसलों के क्षेत्रफल विस्तार एवं फसल के साथ-साथ समग्र कृषि को विकसित करने के उद्देश्य से आठ अगस्त तक चलने वाले कार्यक्रम में किसानों को जानकारी दी जाएगी। जिला उद्यान अधिकारी संदीप कुमार गुप्ता ने बताया कि परदहां विकासखंड में गोभी वर्गीय फसलें 'पर ब्लॉक वन क्राप कार्यक्रम में उद्यान फसल के रूप में चिह्नित की गई है। इसी प्रकार चार अन्य विकास खंडों में केला, आम, प्याज की फसलें भी चिन्हित की गई हैं। किसानों को अब चिन्हित फसलों की वर्षभर खेती तथा विपरीत मौसम में भी खेती करने के बारे में उद्यान विभाग की योजनाओं स...