देवरिया, फरवरी 23 -- मेहरौनाघाट(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। यूपी से बिहार में शराब तस्करी का ट्रेंड तस्कर आए दिन बदलते रहते हैं। शराब तस्कर कभी दूध वाहन तो कभी डाक वाहन, कभी ट्रकों के चेचिस में शराब भरकर यूपी से बिहार में भिजवाकर मोटी रकम कमाते हैं। रविवार को एक तस्कर हरा गोभी लदे एक पिकअप में 80 पेटी शराब यूपी से बिहार ले जाने की फिराक में था, लेकिन लार पुलिस की सूझबूझ से उसे दबोच लिया गया। रविवार की सुबह लार थाना क्षेत्र के मेहरौना चेकपोस्ट पर पुलिस अधीक्षक देवरिया विक्रांत वीर के निर्देश पर थाना प्रभारी लार उमेश कुमार बाजपेयी, मेहरौना चौकी इंचार्ज धर्मेंद्र कुमार मिश्रा,कांस्टेबल रामप्रवेश यादव,चंद्रमौलेश्वर सिंह,सर्वेश यादव,राजकुमार सरोज वाहनो की चेकिंग कर रहे थे। उसी बीच लार रोड की तरफ से एक पिकअप आता दिखाई दिया। जिसमें गोभी लदा हुआ थ...