नई दिल्ली, नवम्बर 14 -- सर्दियों का मौसम आते ही गोभी के पराठों से लेकर पकौड़ों तक की खुशबू से ज्यादातर घरों की रसोई महकने लगती है। शायद ही कोई व्यक्ति होगा, जिसे रोटी के साथ आलू-गोभी की सब्जी खाना पसंद ना हो। अगर आप भी गोभी लवर हैं लेकिन उसे पकाने से पहले काटते समय निकलने वाले कीड़ों की वजह से कई बार गोभी खरीदने से परहेज करते हैं तो ये खबर आपकी समस्या दूर कर सकती है। दरअसल, कई बार गोभी में छिपे कीड़े इतनी बारीक और अलग-अलग रंग के होते हैं कि वो आसानी से गोभी खरीदते समय बाहर से नजर नहीं आते हैं। लेकिन इस आसान किचन टिप्स को फॉलो करने के बाद आपको गोभी के कीड़े साफ करने की शिकायत बिल्कुल नहीं रहने वाली है। आइए जानते हैं किन आसान घरेलू टिप्स को अपनाकर आप गोभी के सारे कीड़े साफ कर सकते हैं।गोभी के कीड़े साफ करने के टिप्सबेकिंग सोडा का उपाय फूलगो...