नई दिल्ली, फरवरी 14 -- पूरी सर्दी गोभी, मटर, पालक जैसी सब्जियों को खाकर घर वाले बोर हो चुके हैं। तो उन्हें बनाकर खिलाएं राजस्थानी स्टाइल पापड़ की सब्जी। जिसका स्वाद ना केवल सबको पसंद आएगा बल्कि बनाने में भी ज्यादा समय नहीं लगेगा। तो चलिए जानें कैसे बनाएं पापड़ की मजेदार सब्जी।पापड़ सब्जी बनाने की सामग्री मूंग दाल के पापड़ 3-4 एक कप दही धनिया पाउडर दो चम्मच लाल मिर्ची पाउडर हल्दी पाउडर गरम मसाला एक चम्मच कश्मीरी मिर्च एक चम्मच सरसों का तेल हींग सूखी लाल हरी मिर्च जीरा प्याज एक बारीक कटा हुआ कसूरी मेथी हरी धनियापापड़ सब्जी बनाने की रेसिपी -सबसे पहले मूंग दाल के पापड़ को तवे पर अच्छी तरह से धीमी आंच में सेंककर रख दें। -इन पापड़ों के बड़े टुकड़े तोड़ लें। -बाउल में दही निकालें। एक कप ताजी दही में हल्दी, लाल मिर्च पाउडर डालें। साथ में गरम मसाल...