बाराबंकी, नवम्बर 20 -- बाराबंकी। कोतवाली असन्द्रा क्षेत्र के दिलावलपुर मंडी में सब्जी खरीदने के दौरान हुए विवाद में एक व्यक्ति ने मारपीट का आरोप लगाते हुए पुलिस में तहरीर दी है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अशरफपुर गांव निवासी रमेश पुत्र रामजी गुप्ता ने बताया कि वह दिलावलपुर मंडी में गोभी खरीदने पहुंचे थे, जहां दाम को लेकर परागदीन पुत्र नागेश्वर रावत से कहासुनी हो गई। आरोप है कि विवाद बढ़ने पर परागदीन और उसके भाई भवानीदीन ने मिलकर रमेश के साथ मारपीट की। इसमें उसे गंभीर चोट आई है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...