जहानाबाद, नवम्बर 22 -- जहानाबाद, नगर संवाददाता। उप निदेशक(सांख्यिकी), मगध प्रमंडल उपेन्द्र कुमार द्वारा बिहार राज्य फसल सहायता योजनान्तर्गत खरीफ मौसम वर्ष 2025-26 के अगहनी धान फसल कटनी प्रयोग का निरीक्षण मोदनगंज पंचायत के ग्राम गोबिन्दपुर में रेणु देवी के खेत में किया गया। सांख्यिकी पद्धति से 105 मीटर के क्षेत्रफल में किये गये फसल कटनी प्रयोग में कुल हरा दाना वजन 28 किलो 850 ग्राम प्राप्त हुआ, जिसके आधार पर प्रति हेक्टेयर 57.000 क्विंटल उपज का आकलन किया गया। उक्त उपज दर के आधार पर भारत सरकार एवं बिहार सरकार के द्वारा खाद्य योजना से संबंधित नीति तैयार की जाती है। साथ ही उपज दर बढ़ाने हेतु नये-नये वैज्ञानिक एवं तकनीकि विधि का सृजन किया जाता है। उप निदेशक(सांख्यिकी) द्वारा किसानों को जागरूक किया गया कि धान एक बिमित फसल है। बिहार राज्य फसल सहा...