दुमका, अगस्त 10 -- गोपीकांदर। गोबिंदपुर-साहेबगंज स्टेट हाईवे मुख्य सड़क पर काटा झरना पुलिया के समीप एक 18 चक्का का कंटेनर सड़क किनारे कादा में फस जाने से आवागमन में कठिनाई हो रही थी। कंटेनर का अगला हिस्सा सड़क किनारे फसा हुआ है। तो पिछले हिस्सा सड़क पर पड़ा हुआ है। जिस कारण अन्य वाहनों की लंबी लाइन लग गई। आवागमन की समस्या को बहाल करने के लिए कोयला कंपनी के पेट्रोलिंग मैनेजर मनोज चंद पहुंच कर काफी मस्कत के बाद अन्य वाहनों की मदद से कंटेनर को निकाल लिया गया। जिसके बाद आवागमन को सामान्य रूप से बहाल किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...