दुमका, अगस्त 23 -- गोपीकांदर। गोबिंदपुर साहेबगंज स्टेट हाईवे मुख्य सड़क गोपीकांदर एवं काठीकुंड थाना क्षेत्र में सड़क पर काफी नाजुक स्थिति बना हुआ है। बीच सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे में तब्दील हो गया है। जिससे बरसात में पानी भरा पड़ा रहने से वाहनों को कोआने जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। जिससे समय समय पर सड़क दुर्घटना होते रहता है। यात्री बस एवं निजी वाहनों के अलावे मोटर साइकिल एवं साइकिल पर सवार कर यात्रा करना मौत के कुआं में चलाने से भी ज्यादा कठिन स्थिति है। सड़क की नाजुक स्थिति भारी बारिश एवं क्षमता से ज्यादा ओवर लोडिंग कोयला लदा हाईवा वाहनो का परिचालन से हो रहा है। जो काफी चिंताजनक एक गंभीर समस्या है। इस समस्या को लेकर जन प्रतिनिधि एवं उच्चाधिकारी ने अभी तक कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाया है। समय रहते इस जर्जर सड़क की रिपेय...