दुमका, अगस्त 25 -- गोपीकांदर। गोपीकांदर थाना क्षेत्र के गोबिंदपुर-साहिबगंज स्टेट हाइवे पर कारूडीह मोड़ के पास न्यायालय और पुलिस अधीक्षक दुमका के निदेशानुसार रविवार को थाना प्रभारी सुमित कुमार भगत के नेतृत्व में सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया। जिसमें आवाजाही करने वाले दोपहिया,चारपहिया एवं मालवाहक वाहनों की जांच की गई। जिसमें सीट बेल्ट, डिक्की, हेलमेट, ड्राइवरी लाईसेंस एवं गाड़ी की कागजातों की जांच की गई। यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर चारपहिया वाहनों चालकों का चालान कटा गया। इस मौके पर एसआई धरमल मांझी, एएसआई राजन सिंह, सत्यम कुमार सहित अन्य पुलिस जवान मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...