प्रतापगढ़ - कुंडा, जुलाई 23 -- बाघराय। थाना क्षेत्र के धरमपुर सकरदहा गांव निवासी अनिल पांडेय और राघवेंद्र के बीच रंजिश चली आ रही है। 21 जुलाई की रात को गोबर हटाने को लेकर दोनों पक्ष में विवाद हो गया। विवाद के दौरान लाठी-डंडे चले, जिसमें अनिल पांडेय को गंभीर चोटे आईं। घायल का मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है। घायल के भाई ललित पांडेय की तहरीर पर पुलिस ने राघवेंद्र, अंबिका, हरि विलास, उमेश, नितिन, ज्ञानवती, कुसुम, किरन के खिलाफ केस दर्ज कराया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...