नवादा, सितम्बर 11 -- नवादा। राजेश मंझवेकर नवादा जिले की महिलाएं अब आर्थिक रूप से स्वावलम्बी बनायी जाएंगी। इसके लिए बिहार सरकार ने अनोखी पहल की है। जिले की महिलाएं गाय के गोबर से मूर्ति, दीया, अगरबत्ती, गमले, ईंट के अलावा राखी आदि तमाम मूल्यवर्द्धित उत्पाद के निर्माण कार्य से जुड़ेंगी और आर्थिक रूप से सशक्त बन पाएंगी। गोमय अर्थात गोबर आधारित उत्पादों के निर्माण एवं विपणन का प्रशिक्षण इच्छुक महिलाओं को दिया जाएगा। बिहार राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं के लिए रोजगार के अवसर सीमित हैं। महिलाओं को स्वरोजगारोन्मुखी बनाने के दृष्टिकोण से सरकार द्वारा अनेक कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित किये जा रहे हैं। ग्रामीण महिलाओं को स्वरोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण देकर उन्हें आर्थिक रूप से स्वावलंबी बनाया जा सकता है। उल्लेखनीय है कि गाय के गोबर का...