नई दिल्ली, अगस्त 27 -- दिल्ली में घर के सामने गोबर करने को लेकर पड़ोसी से हुए विवाद के बाद एक युवक अपराधी बन गया और उसने ऐसा कुछ कर डाला कि पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। मामला दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के सागरपुर इलाके का है, जहां पर पड़ोसी की दुकान में चोरी करने के आरोप में पुलिस ने हाल ही में एक युवक को गिरफ्तार किया है। पूछताछ के दौरान आरोपी ने पुलिस को जो कहानी बताई उसे सुनकर अधिकारी भी हैरान रह गए। आरोपी ने बताया कि पड़ोसी से बदला लेने के लिए उसने यह कदम उठाया था। पुलिस ने युवक को गिरफ्तार करते हुए उससे चोरी के 15 हजार रुपए भी बरामद कर लिए हैं। आरोपी युवक की पहचान 25 वर्षीय संदीप के रूप में हुई है। मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि 21 अगस्त को एक दुकान पर चोरी की घटना हुई थी। जिसके बाद दुकान मालिक ने इस बारे में पुलिस के पास शि...