संतकबीरनगर, सितम्बर 18 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। कोर्ट के आदेश पर कोतवाली खलीलाबाद पुलिस ने आरोपी दंपति व बेटे-बेटी के खिलाफ मारपीट, छेड़खानी और जानमाल की धमकी का केस दर्ज किया। पीड़ित महिला का आरोप है कि वह किराए के मकान में रहती है। वह 11 जून 2025 की रात करीब आठ बजे मकान मालिक के बताए हुए घूर, गड्ढे में गोबर फेंकने गई तो शराब के नशे में धुत होकर एक दंपति और उसके बेटे व बेटी एकराय होकर गोबर फेंकने से मना किए। जिसको लेकर बाताकही हुई और उक्त लोगों ने उसे गाली गलौज करते हुए ईंट, पत्थर व काठ के पीढा से बुरी तरह से मारने लगे। पिटाई से उसके सिर में काफी चोटें आई और वह बेहोश होकर गिर पड़ी। उसके चिल्लाने पर बेटी घर में खाना पका रही थी। आरोपी का बेटा उसके घर में घुसकर उसकी बेटी का बाल पकड़कर घसीटते हुए दुष्कर्म करने की नीयत से दूसरे कमरे में ...