प्रयागराज, जून 24 -- सरकार की तमाम योजनाओं का लाभ लेकर लोग आज गोवंशों की सेवा से आय प्राप्त कर सकते हैं। गोबर प्लांट लगाने पर सब्सिडी दी जाती है। जिससे अच्छी आय प्राप्त होती है। ये बातें उत्तर प्रदेश गोसेवा आयोग के सदस्य रमाकांत उपाध्याय ने सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत के दौरान दी। प्रयागराज दौरे पर आए सदस्य ने सर्किट हाउस में अफसरों के साथ बैठक की और तीन गोशालाओं का निरीक्षण भी किया। मंगलवार को सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि लोगों को गोवंशों की सेवा करनी चाहिए। पहले गोशाला से गोवंश ले जाने पर सरकार प्रतिदिन 30 रुपये खर्च देती थी, अब इसे बढ़ाकर 50 रुपये कर दिया गया। लोग आगे आएं और गोवंशों की सेवा करें। यह सवाल पूछे जाने पर कि गाय के राष्ट्रीय माता क्यों घोषित नहीं किया जा रहा है पर सदस्य ने कहा कि गाय ...