हाथरस, अगस्त 20 -- हाथरस, संवाददाता। हसायन के गांव नवीपुर में गोबर डालने जा रही महिला को जमीन पर गिरा कर पीटने का आरोप है। मारपीट के मामले की शिकायत के बाद मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी है। कोतवाली हसायन क्षेत्र के गांव नवीपुर निवासी पुष्पेन्द्र पुत्र पन्नालाल ने मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमें उसने कहा है कि उसकी पत्नी करीब 3 बजे गोबर डालने अपनी जगह में आ रही थी, आरोप है कि तभी पड़ोस के बबलू, मंजीत सिंह, गुरमीत, हर्ष, सुन्दर ने महिला को रोककर बिना गाली गलौज करते हुए धक्का मारकर जमीन पर गिरा दिया। आरोपियों ने लाठी व सरिया से मारपीट की। शोर सुनकर परिवार के लोग उसे बचाने पहुंचे तो उनके साथ भी मारपीट की गई। आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गये। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस...