एटा, नवम्बर 19 -- मंगलवार शाम को गोबर डालने गई युवती की गला दबाकर हत्या कर दी और शव को नाले में फेंक दिया। कई घंटे बाद भी युवती घर नहीं पहुंची। तलाश के दौरान नदी के पास नाले युवती का शव अर्द्धनग्न हालत में पड़ा मिला और गले पर चोट के निशान थे। पिता का आरोप है कि बेटी की दुष्कर्म के बाद हत्या की गई है। पिता ने अज्ञात में रिपोर्ट दर्ज कराई है। जानकारी मिलते ही सकीट पुलिस के अलावा एएसपी, सीओ सकीट घटनास्थल पर पहुंचे। स्पेशल टीमें भी मौके पर पहुंच गई और जांच में जुट गई है। थाना सकीट के एक गांव निवासी पीड़ित के पास कोई बच्चा नहीं है। रिश्ते के भाई से तीन माह की बेटी गोद ली थी। वही बेटी का पालन-पोषण कर रहे थे। बताया जा रहा है कि करीब 15 दिनों से मां मायके गई हुई है। घर पर वह, बेटी, युवती की मौसी की बेटी थी। मंगलवार शाम को युवती चाय बनाने के लिए प...