पाकुड़, नवम्बर 6 -- पाकुड़, प्रतिनिधि। उपायुक्त मनीष कुमार ने सराईढेला ग्राम स्थित गोवर्धन योजना एवं पाकुड़ ग्रामीण जलापूर्ति योजना का स्थल निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने योजनाओं के विभिन्न अवयवों की विस्तृत जानकारी ली तथा अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने कहा कि गोवर्धन योजना के अंतर्गत निर्मित गोबर गैस प्लांट ग्रामीण आजीविका एवं स्वच्छ ऊर्जा के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण पहल है। उन्होंने योजनाओं की बेहतर कार्यान्वयन सुनिश्चित करने हेतु निम्न निर्देश दिए। योजना से संबंधित विस्तृत शिलापट्ट का अधिष्ठापन किया जाए ताकि ग्रामीणों को योजना की सम्पूर्ण जानकारी आसानी से प्राप्त हो सके। सीसीटीवी कैमरे का अधिष्ठापन कार्य शीघ्र पूर्ण किया जाए, जिससे योजना की निरंतर निगरानी की जा सके। योजना स्थल पर ज...