भागलपुर, मई 11 -- लोदीपुर के कोहडा गांव में गोबर गैस इकाई से गैस नहीं मिलने की शिकायत ग्रामीणों ने भागलपुर डीडीसी सह स्वच्छता समिति के उपाध्यक्ष से की है। इसको लेकर गांव के लोगों ने लिखित आवेदन दिया है। जिसमें बताया कि 26 घरों को प्लांट से कनेक्शन दिया गया है। जिसमे गैस की आपूर्ति नहीं की जाती है और इसके एक संचालक द्वारा उपभोक्ताओं से लिए जाने वाले गोबर का भी भुगतान नहीं कर रही है। आवेदन पर एक दर्जन उपभोक्ताओं ने हस्ताक्षर किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...