बदायूं, अक्टूबर 3 -- उझानी। इलाके के गांव हर हरपुर नरसिंहपुर में गोबर के ढेर पर ट्रैक्टर का पहिया चढ़ जाने से गुस्साए दबंगों ने ट्रैक्टर चालक और उसके परिवार की पिटाई कर दी। इस मामले में पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर सात लोगों के खिलाफ मारपीट का केस दर्ज किया है। हर हरपुर नरसिंहपुर निवासी अंकित पुत्र हरिओम का आरोप है कि गांव के ही राम अवतार, प्रकाश पुत्र नेत्री, मनीष पुत्र राम अवतार, प्रीति पत्नी मनीष, रिशिपाल पुत्र प्रकाश और चंद्रकली पत्नी प्रकाश ने एक राय होकर उसे व उसके पिता हरिओम, मां गुड्डो देवी और चाचा महेंद्र के साथ लाठी-डंडों और लात-घूसों से जमकर मारपीट की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...