उन्नाव, जनवरी 11 -- औरास। सोशल मीडिया पर रविवार सुबह से एक वीडियो वायरल होने के बाद मामले ने सुर्खियां बटोर लीं। बताया जा रहा है कि औरास थाना क्षेत्र के कन्हैयाखेड़ा गांव में गोबर के उपले पाथने को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हिंसक झड़प में बदल गया। मामूली कहासुनी से शुरू हुआ मामला देखते ही देखते महिलाओं के बीच मारपीट और फिर पुरुषों की दखल के साथ गंभीर हिंसा में तब्दील हो गया। घटना में एक वृद्धा घायल हो गई। हालांकि, आपका अपना अखबार 'हिन्दुस्तान' इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। सोशल मीडिया पर सुबह से 58 सेकेंड का मारपीट का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि 4 जनवरी, रविवार को गांव में गोबर के उपले पाथने को लेकर पहले महिलाओं के बीच कहासुनी हुई। आरोप है कि इसी दौरान एक पक्ष के लोगों ने लाठी से हमला किया। विवाद बढ़ने पर एक पु...