सीतापुर, अक्टूबर 31 -- संदना, संवाददाता। स्वदेशी गोविज्ञान अनुसंधान केन्द्र (ट्रस्ट) एक नई पहल कर रहा है। ट्रस्ट के द्वारा किसानों के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह प्रशिक्षण विकास खंड गोंदलामऊ के तेरवा गांव स्थित महराजा तिलोक चन्द अर्कवंशी अस्थाई गौशाला के परिसर में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में 25 से अधिक किसानों व युवाओं ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में किसानों व युवाओं को गोबर पाउडर से सजावटी तोरण के लिए ऊं, श्री, स्वास्तिक, गमला, मूर्तियां, श्रीयंत्र, धूपबत्ती, धूपबत्ती स्टैंड, साभ्रानी कप, पेन सेट आदि उत्पाद बनाने का प्रशिक्षण दिया गया। स्वदेशी गोविज्ञान अनुसंधान केन्द्र ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष मदन पाल सिंह अर्कवंशी ने बताया कि दो दिवसीय गो उत्पाद प्रशिक्षण में किसानों व युवाओं को व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया ...