चक्रधरपुर, जून 19 -- चक्रधरपुर।चक्रधरपुर प्रखंड के कोलचकड़ा पंचायत में स्थित गोबरी नाला में बन रहे पुलिया का एप्रोच सड़क टूट जाने के कारण तीन प्रखंडों के हजारों लोग चक्रधरपुर शहर से कट गए हैं। पिछले 48 घंटे से हो रही लगातार बारिश से नाला का जलस्तर बढ़ गया और एप्रोच सड़क टूट गया. वही पुलिया निर्माण कार्य भी अधूरा है। गोबरीनाला में दो माह पहले 69 लाख रुपये की लागत से तीन सेल का बॉक्स कलवर्ट का निर्माण किया जा रहा था। लेकिन संवेदक की लापरवाही और पथ निर्माण विभाग मनोहरपुर प्रमंडल की अनदेखा के कारण बारिश से पहले पुलिया निर्माण कार्य को पूर्ण नहीं किया गया। जिससे ग्रामीण नाराज हैं। कार्य शुरू होने से पहले ग्रामीणों को आश्वासन दिया गया था कि गोबरी नाला पर बरसात से पूर्व कलवर्ट का निर्माण कार्य पूर्ण हो जाएगा। जिससे इस मार्ग पर चलने वाले लोगों को ...