भागलपुर, अक्टूबर 3 -- कुरसेला। पत्थर टोला गांव के समीप गुरुवार की दोपहर संगम स्थल के समीप नाव डूबने की घटना के बाद गोबराही दियारा दुर्गा स्थान के निकट धार में छोटी नाव डूब गई। नाव डूबने से अफरा-तफरी मच गई। हालांकि नाव पर सवार सभी किसान सुरक्षित बच गए। जानकारी के मुताबिक दुर्गा स्थान टोला से आठ किसान नाव पर सवार होकर नदी की धार पारकर खेत की ओर जा रहे थे। इस दौरान बीच धार में नाव असंतुलित होकर डूब गई। नाव पर सवार किसानों ने किसी तरह तैरकर अपनी जान बचा ली और सुरक्षित बाहर निकल आए। हालांकि हादसे में नाव और उस पर रखी एक साइकिल और सवारों के कई मोबाइल नदी की तेज धारा में बह गए। एक दिन में दो जगहों पर नदी में नाव डूबने की घटनाओं से दियारा क्षेत्र के लोग दहशत में है। दियारा के किसानों का कहना है कि खेती बाड़ी का बड़ा हिस्सा नदी पार दियारा क्षेत्र ...