कटिहार, मार्च 18 -- कुरसेला, निज प्रतिनिधि थाना क्षेत्र के गंगा पार गोबराही दियारा के घाट टोला, काशी बाबा स्थान में सोमवार की शाम पांच बजे के करीब खाना बनाने के दौरान लगी आग में करीब तीन दर्जन घर जलकर स्वाहा हो गया। अगलगी कि इस घटना में पीड़ित परिवारों के घर रखा खाद, अनाज, कपड़ा, जेवरात, नगदी, वर्तन सहित अन्य सामान जलकर राख हो गया। आग किसके घर लगी इस बात की जानकारी सामने नहीं आ सकी थी। समाजसेवी सह शिक्षक धर्मेंद्र कुमार महतो ने बताया कि आग लगने से घाट टोला के लगभग तीन दर्जन लोगों का घर जलकर राख हो गया। इसमें करीब 20 लाख के क्षति का अनुमान जताया जा रहा है। अगलगी के पीड़ितों में घाट टोला निवासी महेंद्र महतो, मोगल महतो, राम महतो, रामोतार महतो, वीरेन महतो, लालमोहन महतो, विजय महतो, सदानंद महतो, पप्पू महतो, अशोक महतो, रामस्वरूप महतो, योगी महतो,...