मुजफ्फरपुर, मई 25 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। एटीएम कार्ड बदल कर ठगी करने वाले गैंग के दो शातिरों को पुलिस ने पकड़ लिया। इसमें एक गया और दूसरा नालंदा का रहने वाला है। काजीमोहम्मदपुर थाने की पुलिस ने एक पीड़िता की शिकायत के बाद शनिवार की रात छापेमारी कर यह कारवाई की है। फिलहाल दोनों को थाने पर रखकर पूछताछ की जा रही है। प्रारंभिक पूछताछ में दोनो ने कई एटीएम फ्रॉड की घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकारी है। थानेदार जय प्रकाश सिंह ने बताया कि दोनों की निशानदेही पर कारवाई की जा रही है। रविवार को पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा। बताया गया कि माड़ीपुर की रहने वाली लड़की जूही प्रवीण को चकमा देकर माड़ीपुर चौक स्थित एक एटीएम मशीन में उसका एटीएम कार्ड बदल लिया गया था। इसके बाद भगवानपुर स्थित एक एटीएम मशीन से 30 हजार रुपये की निकासी की गई। फिर एक ...