मुजफ्फरपुर, अगस्त 5 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। एक सितंबर से मुजफ्फरपुर-कर्पूरीग्राम रेलखंड समस्तीपुर रेल मंडल के अधीन होगा। इसको लेकर सोमवार को समस्तीपुर रेल मंडल की ओर से अपनी नयी सीमा का भौतिक सत्यापन किया गया है। पहले कर्पूरीग्राम तक ही समस्तीपुर रेल मंडल की सीमा हुआ करती थी। समस्तीपुर मंडल के पदाधिकारियों की टीम ने मुजफ्फरपुर-रामदयालुनगर स्टेशन के बीच गोबरसही रेलवे गुमटी से ठीक आगे 50/35 किमी का भौतिक सत्यापन किया। उसके आसपास की जानकारी ली। चौहदी भी अंकित की। 50/35 किमी के बाद रामदयालुनगर सेक्शन सोनपुर मंडल के अधीन होगा। इसके अलावा कपरपुरा, कर्पूरीग्राम, जुब्बा सहनी स्टेशन के पास भी भौतिक सत्यापन किया गया। यहां के बाद समस्तीपुर मंडल की सीमा पहले से थी। इधर, समस्तीपुर और सोनपुर रेल मंडल दोनों में कर्मियों के एक्सचेंज की प्रक्रिया श...