मुजफ्फरपुर, मार्च 1 -- मुजफ्फरपुर हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सदर थाना के गोबरसही चाणक्य बिहार कॉलोनी में स्वास्थ्य विभाग के डीपीसी जॉन टर्नर के घर को चोरों ने निशाना बनाया है। चोर घर का ताला तोड़कर 47 हजार नकद और करीब दो लाख के जेवर सहित कई कागजात ले गए। जॉन टर्नर सहरसा में जिला कार्यक्रम समन्वयक (डीपीसी) हैं। उनके माता-पिता 18 फरवरी को घर में ताला बंद कर इलाज कराने पटना गए थे। वहां से 24 फरवरी को लौटे तो घर का ताला टूटा मिला। पीड़ित गृहस्वामी का आरोप है कि एफआईआर के लिए सदर पुलिस उन्हें पांच दिनों से दौड़ा रही है। उन्होंने बताया कि घटना के बाद सहरसा से ही डायल 112 पर कॉल कर शिकायत की। इसपर पुलिस जांच के लिए पहुंची और उनके पिता को थाने पर आकर आवेदन देने को कहा। उन्होंने सहरसा से आकर खुद सदर थाने में एफआईआर के लिए आवेदन दिया। अगले दिन फिर जांच क...