मुजफ्फरपुर, जनवरी 1 -- मुजफ्फरपुर, हिप्र। गोबरसही चौक के निकट बुधवार की देर रात को सड़क हादसे में बाइक सवार दो दोस्तों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। उनकी पहचान सदर थाना क्षेत्र के मधुबनी गांव के ऋषभ कुमार (25) और साहेबगंज थाना के माधोपुर हजारी गांव के शशिरंजन कुमार (25) के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक शशिरंजन पहले ऋषभ के मकान में किरायेदार था। इसी दौरान दोनों में दोस्ती हो गई थी। दोनों बीएड के छात्र थे। मौत की सूचना पर दोनों के स्वजनों में कोहराम मच गया। ऋषभ के चाचा निखिल राज ने बताया कि दोनों मधुबनी गांव से बुधवार की शाम लगभग चार बजे निकले थे। रात में दोनों प्रभात नगर स्थित डेरा पर जा रहे थे। किसी वाहन की चपेट में आने से यह हादासा हुआ। सूचना पर मौके पर पहुंची सदर थाने की पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेजा। पुलिस ने ...