मुजफ्फरपुर, सितम्बर 7 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सदर थाना क्षेत्र के गोबरसही में साबुन-सर्फ बनाने वाली एक कंपनी के कर्मी शुभम कुमार को कमरे में बंद कर बेरहमी से पीटा गया। इस दौरान सिगरेट से उसके शरीर के कई जगहों पर दाग दिया गया। घटना पांच सितंबर की रात की है। अगले दिन शनिवार की सुबह पिता की शिकायत के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे आरोपित के चंगुल से छुड़ाया। साथ ही एक आरोपित सत्यजीत प्रकाश उर्फ गुड्डू को गिरफ्तार किया। पीड़ित वैशाली जिले के बेलसर थाना क्षेत्र का रहने वाला है। वह फिलहाल श्रीकृपा कॉलोनी, गली नंबर 2 में किराए के मकान में रहता है। मामले में उसके पिता वैशाली के बेलसर निवासी विनोद सिंह ने सदर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। उन्होंने पुलिस को दिए बयान में बताया कि पांच सितंबर की रात करीब 10.30 बजे आरोपित सत्यजीत ने उनक...