मुजफ्फरपुर, सितम्बर 25 -- मुजफ्फरपुर। मझौली खेतल विकास मंच के अध्यक्ष सुनील कुमार गुप्ता के नेतृत्व में गोबरसही-डुमरी सड़क पर जलजमाव से मुक्ति के लिए मंच का प्रतिनिधिमंडल बुधवार को पूर्व मंत्री सुरेश कुमार शर्मा से मिला। पूर्व मंत्री ने तत्काल नगर आयुक्त एवं सिटी मैनेजर से बात कर नाले की सफाई के लिए जेसीबी भिजवाई। इस अवसर पर सेवानिवृत्त बैंक अधिकारी पीएनसी आजाद, चंद्रिका साहू, वार्ड सदस्य राजेश नारायण तिवारी, राजकुमार पासवान, राजेंद्र राम, डॉ. अशोक सिंह, संजय पासवान, रज्जू दास, हरि पासवान, मनोहर पासवान, नीरज पासवान, सकल पासवान उपस्थित थे। पूर्व मंत्री ने आश्वस्त किया कि जल्द ही नया नाला एवं सड़क का निर्माण कराया जाएगा। इसके लिए शिलान्यास भी जल्द होगा। तब तक सफाई कार्य तेजी से चलता रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...