मुजफ्फरपुर, नवम्बर 5 -- मुजफ्फरपुर, हिप्र। लगभग एक दशक से गोबरसही-डुमरी रोड के लोग जलजमाव की समस्या झेल रहे हैं। इस रोड से जुड़े मोहल्ले के लोगों को काफी परेशानी होती है। बरसात के दिनों में लोग घर से निकलना भी मुश्किल हो जाता है। शहर से सटे इस मोहल्ले के लिए यह समस्या नासूर बनी हुई है। गोबरसही से डुमरी तक लगभग तीन किलोमीटर सड़क में नाले का निर्माण नहीं कराए जाने के कारण यह समस्या उत्पन्न हुई है। जलजमाव की समस्या के समाधान के लिए मोहल्ले के लोगों ने जनप्रतिनिधियों से लेकर अफसरों तक गुहार लगाई। धरना-प्रदर्शन व सड़क जाम भी किया गया। लेकिन, इस रोड से जलजमाव दूर करने का किया गया वादा अब तक पूरा नहीं हो पाया। गोबरसही-डुमरी मुख्य सड़क पर लगभग एक से दो किलोमीटर तक हमेशा डेढ़ से दो फीट गंदा पानी जमा रहता है। गोबरसही से डुमरी जाने का यह मुख्यमार्ग ...