मुजफ्फरपुर, मई 31 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। शहर से सटे गोबरसही-डुमरी रोड पर जल जमाव से स्थानीय लोगों का गुस्सा शुक्रवार की सुबह करीब नौ बजे फूट पड़ा। गोबरसही समस्त जनता के बैनर तले लोग सड़क पर उतर आए। टायर जलाकर व सड़क पर बेंच-कुर्सी रखकर यातायात रोक दिया। जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। साथ ही स्थानीय निवासी मंत्री के खिलाफ भी लोगों ने रोष जताया। स्थानीय मनीष कुमार, गोविंद कुमार, संजय सिन्हा आदि ने बताया कि पांच साल से अधिक समय से डुमरी मुख्य पथ पर जल भराव की समस्या है। कारण यहां नाला नहीं है। इससे गोबरसही मोहल्ले का पानी भी फरदो तक नहीं निकल पा रहा है। इससे मोहल्ला में बिन बारिश भी जल जमाव रहता है। स्कूली बच्चे, महिलाएं और बुजुर्गों को पैदल चलने में भी दिक्कतें आती हैं। उन लोगों ने कहा कि अब तक जिला प्रशासन और पथ निर्माण वि...