मुजफ्फरपुर, फरवरी 16 -- मुजफ्फरपुर हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सदर थाने की पुलिस ने रविवार को गोबरसही और मझौलिया इलाके में अलग-अलग छापेमारी कर तीन युवकों को पकड़ा है। इनके पास से पुलिस ने करीब 30 लीटर शराब भी बरामद की है। तीनों से थाने पर पूछताछ की जा रही है। पुलिस यह जानकारी जुटाने में लगी है कि तीनों ने शराब को कहां से लाया और कहां ले जा रहे था। तीनों के नाम और पते का सत्यापन कर पुलिस की एक टीम आगे की कार्रवाई में जुटी है। सदर थानेदार अस्मित कुमार ने बताया कि धाराएं तीनो आरोपीत के खिलाफ पुलिस पदाधिकारी के बयान पर एफआईआर दर्ज करने की कवायद की जा रही है। सोमवार को तीनों को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...