मुजफ्फरपुर, जुलाई 11 -- मुजफ्फपुर, वरीय संवाददाता। गोबरसही आरओबी के निर्माण की कवायद शुरू कर दी गयी है। बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड के वरीय परियोजना अभियंता रूबी रानी ने सामाजिक प्रभाव आकलन के लिए जिला भू-अर्जन पदाधिकारी को पत्र लिखा है। साथ ही उसपर आने वाले खर्च के लिए 56560 रुपये का चेक भी भेजा है। मालूम हो कि मुजफ्फरपुर-रामदयालु नगर रेलखंड के बीच गोबरसही गुमटी पर आरओबी का निर्माण होना है। गोबरसही आरओबी के निर्माण से शहर में यातायात की भीड़भाड़ को कम करने में सहुलियत होगी। इसका निर्माण कार्य रचना कंस्ट्रक्शन और हरदेव कंस्ट्रक्शन द्वारा कराया जाएगा। गोबरसही आरओबी का एक रैंप डुमरी रोड में भी गिरेगा, जिससे वाहन सीधे सकरी होकर हाजीपुर-पटना एनएच पर आ जा सकेंगे। आरओबी वाई आकार का होगा। इसके निर्माण पर लगभग 1 अरब 22 करोड़ रुपये खर्च ह...