मुजफ्फरपुर, जनवरी 12 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। मुजफ्फरपुर-रामदयालु नगर रेलखंड के गोबरसही रेलवे गुमटी नंबर-4 स्पेशल पर आरओबी निर्माण की प्रक्रिया तेज हो गई है। मिट्टी जांच और सर्वे के बाद अब विभाग ने बिहार राज्य पुल निर्माण निगम को आरओबी के लिए स्वीकृत राशि को खर्च करने का आदेश दिया है। पथ निर्माण विभाग के संयुक्त सचिव ने राशि खर्च करने की अनुमति दी है। संयुक्त सचिव ने अपने पत्र में कहा है कि यह राशि दो बार में आवंटित की जाएगी। आरओबी का निर्माण वित्तीय वर्ष 2026-27 में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। 50 फीसदी आरओबी निर्माण के बाद ही आवंटित राशि की दूसरी किस्त बिहार राज्य पुल निर्माण निगम को विभाग से मिलेगी। यह प्रोजेक्ट 167.68 करोड़ की है। इसमें रेलवे सिर्फ 35 लाख रुपये की पथ निर्माण विभाग को देगी। पथ निर्माण विभाग को आरओबी के रैंप और...