मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 12 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। गोबरसही आरओबी के जंक्शन प्वाइंट और रैंप को हरी झंडी मिल गई। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकार (एनएचएआई) ने एनओसी दे दिया है। एनओसी नहीं मिलने से निर्माण की शुरुआती प्रक्रिया पूरी करने में अड़चन आ गयी थी। बिहार राज्य पुल निर्माण निगम के वरीय परियोजना अभियंता आलोक कुमार ने कहा कि भगवानपुर-रामदयालु छोर रैंप 568.5 मीटर लंबा होगा। जनवरी 2025 में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी प्रगति यात्रा के दौरान गोरबसही रेलवे गुमटी पर आरओबी निर्माण के लिए स्वीकृति दी थी। जुलाई में भगवानपुर गोलंबर के पास इसकी नींब भी रखी थी। इसका निर्माण बिहार राज्य पुल निर्माण निगम करा रही है। यह 167 करोड़ की परियोजना है। सेना और एनएचएआई से एनओसी नहीं मिलने से यह परियोजना अटक गई थी। पहले सेना ने एप्रोच के लिए और अब एन...