मुजफ्फरपुर, अगस्त 6 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। गोबरसही रेलवे गुमटी संख्या चार पर रेल ओवरब्रिज (आरओबी) निर्माण की अंतिम बाधा भी दूर हो गई। सेना ने भी आरओबी निर्माण के लिए सशर्त एनओसी दे दी है। अब इसके निर्माण में तेजी आने की संभावना जताई जा रही है। मालूम हो कि बीते 31 जुलाई को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भगवानपुर में आयोजित कार्यक्रम में इसकी भी आधारशिला रखी थी। आरओबी के लिए बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड टेंडर भी आवंटित कर चुका है। इसका निर्माण 36 माह में 167 करोड़ से अधिक की राशि से होना है। गोबरसही आरओबी में दो रैंप होंगे। पहला रैंप माड़ीपुर-सर्किट हाउस रोड स्थित माड़ीपुर पीएसएस के पास से उठाया जाएगा। यह रैंप गोबरसही चौक को पार करते हुए डुमरी में जाकर गिरेगा। माड़ीपुर से गोबरसही 336 मीटर और गोबरसही से डुमरी के बीच 249.5 मीटर कर...