जमशेदपुर, नवम्बर 30 -- पटमदा प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय गोबरघुसी में झारखंड शिक्षा परियोजना के तहत स्वीकृत चार कमरों वाले दो मंजिला भवन का शिलान्यास शनिवार को हुआ। सांसद प्रतिनिधि महावीर महतो, विधायक प्रतिनिधि सुभाष कर्मकार, जिला पार्षद प्रदीप बेसरा, मुखिया प्रतिनिधि खगेंद्र नाथ सिंह तथा ग्राम प्रधान बेलू सिंह ने नारियल फोड़कर कार्य की शुरुआत की। 36 लाख से स्वीकृत योजना का निर्माण कार्य जगदंबा बिल्डर्स, चाईबासा को सौंपा गया है। विधायक प्रतिनिधि सुभाष कर्मकार ने कहा कि विद्यालय के पुराने व जर्जर भवन को तोड़ने के बाद कमरों की कमी से बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही थी। इसकी जानकारी विधायक मंगल कालिंदी को मिलने पर उन्होंने यहां अतिरिक्त चार कमरों के निर्माण की स्वीकृति दिलाई। विद्यालय में 70 प्रतिशत से अधिक छात्र अनुसूचित जनजाति समुदाय...