जमशेदपुर, अक्टूबर 14 -- पटमदा। पटमदा प्रखंड के गोबरघुसी स्कूल मैदान में रविवार को आसरा संस्था की ओर से खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विभिन्न गांवों में संचालित शिक्षा केंद्रों के बच्चों ने फुटबॉल, कबड्डी, लंबी कूद, ऊंची कूद, स्लो रेस और बिस्किट दौड़ जैसे खेलों में हिस्सा लिया। पहला, दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। संस्था के स्टेट हेड सत्यजीत कुमार ने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ प्रतियोगिताओं से बच्चों में खेल के प्रति रुचि बढ़ती है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सत्यजीत कुमार, मंजू दत्ता, श्रीचरण माझी और सोनारतन सिंह समेत कई लोग सक्रिय रूप से शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...