मधुबनी, जुलाई 1 -- मधेपुर,निज संवाददाता। कोसी नदी का जलस्तर अभी धार में ही घट-बढ़ रहा है। कहीं भी पानी धार से ऊपर नहीं हुआ है। अभी बाढ़ जैसी कोई स्थिति नहीं है। मगर पानी धारभर रहने के कारण धारा तेज है। जिस कारण गढ़गांव पंचायत के गोबरगढ़ा नया टोला वार्ड चार में नदी किनारे भूमि का कटाव हो रहा है। इधर, मधुबनी के डीएम आनंद शर्मा की पहल के बाद उपजाऊ भूमि एवं बासडीह भूमि को कटाव से बचाने के लिए फ्लड फाइटिंग का काम शुरू हो गया है। बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल-दो झंझारपुर के द्वारा करीब 350 मीटर में सोमवार से बंबो रोल का काम शुरू हुआ। बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल-दो झंझारपुर के सहायक अभियंता विनय कुमार तथा जूनियर इंजीनियर संतोष कुमार पंडित ने सोमवार को बताया कि कटाव स्थल पर द्रुत गति से बंबो रोल व झांखी फाइलिंग का काम कराया जा रहा है। जहां-जहां काम हुआ है वहां कटाव ...