बोकारो, दिसम्बर 23 -- चास प्रतिनिधि। चास प्रखंड क्षेत्र के वरटांड में 6 जनवरी के वार्षिक सम्मेलन सह स्थापना दिवस की तैयारी को लेकर गोप समाज की बैठक हुई। जिसमें चास, बोकारो से भारी संख्या में समाज के लोगों की भागेदारी सहित प्रस्तावित कार्यो पर चर्चा करते हुए सदस्यों के बीच जिम्मेदारी सौंपी गई। समाज में बेटी बचाओं-बेटी पढ़ाओं, बगैर दहेज शादी, कुरीति, कु प्रथाओं के खात्मा पर समाज के लोगों की भागेदारी सहित पालन करने वालों को सम्मानित करने का निर्णय लिया गया। वही मेद्यावी छात्र-छात्राओं को चिन्हित करते हुए उनके आगे की पढ़ाओं पर समाजिक चर्चा के साथ जरूरतमंदों को सहयोग करने की बात कही गई। अवसर पर केन्द्रीय अध्यक्ष घनश्याम गोप, मुख्य संरक्षक जेठुराम गोप, मीडिया प्रभारी लालदेव गोप, मनोहर गोप, धीरेन्द्र नाथ गोप, अरविन्द गोप, दिलीप गोप, भानु गोप, सु...