चमोली, फरवरी 18 -- डीएम डॉ. संदीप तिवारी की अध्यक्षता में दशोली ब्लॉक सभागार में मंगलवार को तहसील दिवस का आयोजन किया गया। तहसील दिवस में 19 शिकायते दर्ज की हुई। जिनमें से अधिकांश शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया बाकी शेष शिकायतों को संबंधित विभागों को त्वरित निस्तारण के लिए प्रेषित किया गया। तहसील दिवस में मुख्य रूप से जल संस्थान, पीएमजीएसवाई, पीडब्ल्यूडी, एनएच, विद्युत तथा बीएसएनएल आदि विभागों से संबंधित शिकायतें रही। डीएम ने सभी अधिकारियों को मौके पर जाकर शिकायतों के निस्तारण करने के निर्देश दिए। जनपद स्तर की शिकायतों का शीघ्र निस्तारण करें और जिससे शासन से धनराशि की मांग की जानी है उस पर समय से इस्टीमेट बनाते हुए शासन को प्रेषित करें। तहसील दिवस में यदुवीर सिंह ने दुकान के मुआवजे को लेकर प्रार्थना पत्र दिया जिस पर डीएम ने एसडीएम क...