चमोली, जुलाई 7 -- नगर पालिका गोपेश्वर की ओर से ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को भवन कर के नोटिस भेजने पर स्थानीय लोगों ने कड़ा एतराज जताया है। ग्रामीणों ने नगर पालिका अध्यक्ष को ज्ञापन सौंपकर तुरंत भवन कर के भेजे नोटिस वापस लेने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि पालिका गठन के समय मानकों को पूरा करने के लिए कुछ शर्तों के साथ ग्रामीण क्षेत्रों को पालिका में शामिल किया गया था। यहां आज भी लोगों का परिवेश ग्रामीण हैं। अपनी निजी भूमि पर ऋण, कर्ज या आर्थिक सहयोग लेकर खेती करते हैं। उनके निजी मकानों पर कोई व्यासवसायिक गतिविधि नहीं चलती, न किराएदार रहते हैं। सगर, गंगोलगांव, पाडुली, पपड़ियाणा, कोठियालसैंण, ग्वीलों, क्षेत्रपाल आज भी गांव ही हैं। लेकिन पालिका की ओर से भवन कर के नोटिस भेजे गए हैं, जिससे लोगों में डर का माहौल बना हुआ है। पिछले साल इन ग...